top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल श्रमिकों का रेस्क्यू ऑपरेशन

बाल श्रमिकों का रेस्क्यू ऑपरेशन


 

      उज्जैन । विगत 19 मई को चाईल्ड लाइन को बालश्रम की शिकायत पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर एहमद सिद्दीकी एवं सहायक श्रमायुक्त उज्जैन द्वारा संयुक्त दल का गठन किया गया।  इस पर श्रम विभाग एवं महिला सशक्तिकरण चाईल्ड लाइन उज्जैन की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम नरवर में बाल श्रमिकों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।  ऑपरेशन के दौरान राज रेस्टोरेंट, मालवा रेस्टोरेंट एवं अग्रवाल रेस्टोरेंट की जांच की गई,  जिसमें से सिर्फ अग्रवाल रेस्टोरेंट पर अजजा वर्ग का बंटी नामक बालक जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष थी, कार्य करता हुआ पाया गया।  संयुक्त दल द्वारा बालक के परिजनों को बालश्रम न करवाने एवं बालक को स्कूल में प्रवेश दिलवाये जाने की समझाईश दी गई। 

तत्पश्चात उज्जैन में तोपखाना स्थित दबंग छाप होटल पर भी दल द्वारा जांच की गई।  इस दौरान सोहिल पिता साबिर खान उम्र 13 वर्ष कार्य करता हुआ पाया गया।  बालक सोहिल एवं दुकान मालिक को संयुक्त दल द्वारा समझाईश दी गई और बालक को समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत फॉस्टर केयर का लाभ लेने हेतु आवेदन बाल कल्याण समिति को प्रस्तुत करने की समझाईश दी गई।  इसके साथ ही अग्रवाल रेस्टोरेंट एवं दबंग छाप होटल का चालान श्रम विभाग द्वारा बनाया गया।

Leave a reply