एमआर – 5 के अधूरे नाले को शीघ्र पूर्ण करवाएं, प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल में दिए निर्देश
उज्जैन । प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सोमवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक की । बैठक में श्री सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमआर-5 पर जो नाला बनवाया गया है, वो अपूर्ण है। इसके अलावा वहां पहले से बनाया गया नाला भी चोक हो गया है जिससे आने वाले समय में बारिश के दौरान समस्या आ सकती है, इसलिए अधूरे नाले को बिना विलंब पूर्ण कराएं। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई व सीएम हेल्पलाइन के भी विभिन्न विभागों के उज्जैन जिले के कुल 1168 प्रकरण लंबित हैं, जिनका निराकरण शीघ्रातिशीघ्र करवाएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जी.आर. और संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।