जीवन साथी चुनने का सशक्त माध्यम परिचय सम्मेलन
उज्जैन । युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज के समय की जरुरत और जीवन साथी को चुनने का सशक्त माध्यम है। सम्मेलन के माध्यम से युवक-युवतियों को अपना मनपसन्द जीवन साथी चुनने में मदद मिलती है। राज्य सरकार भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गरीब कन्याओं का विवाह करवाती है। प्रदेश में योजना के तहत अब तक 25 लाख विवाह सम्पन्न हो चुके हैं। इस आशय के विचार जनसम्पर्क मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र ने गत दिवस दतिया में अग्रवाल समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम में व्यक्त किया।