पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के रुप में मनाया जाएगा यह वर्ष
उज्जैन । राज्य शासन ने चालू वर्ष 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के रुप में मनाए जाने का निर्णय लिया है। इस अवधि में समस्त शासकीय आयोजनों के बैनरों, पत्राचार, स्टेशनरी आदि में “पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष” और इसके प्रतीक चिन्ह (लोगो) का उपयोग करेंगे। इस संबंध में राज्य शासन ने समस्त विभाग प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया हैं। “लोगो” का उपयोग समस्त शासकीय विभाग अनिवार्य रुप से सुनिश्चित करेंगे।