चतुर्थ चरण की ग्राम संसद 31 मई से 9 जून तक
उज्जैन । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत चतुर्थ चरण की ग्राम संसद 31 मई से 9 जून की अवधि में आयोजित की जायेगी। इन ग्राम संसदों में प्रत्येक क्लस्टर अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे। इस आशय के आदेश अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री राधेश्याम जुलानिया द्वारा जारी किये गये हैं। इस चतुर्थ चरण में ऊर्जा विभाग विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिये ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बिजली पंचायत आयोजित करेगा। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।