आवास योजना की नहीं मिली किश्त, लोगों ने निगम का किया घेराव
Ujjain @ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए जारी हुई पहली किश्त ने लोगो की मुसीबते बाधा दी है। पहली किश्त जारी होने के चलते लोगो ने घर बनाने का कार्य शुरू कर दिया और अब जब मकान छत हाईट तक खड़े हो गए हे तो छत डालने के लिए दूसरी किश्त जारी नही हो रही है। जिसके कारण लोग खासे परेशान है। वार्ड 39 और 40 के ऐसे ही पीडितो ने नगर निगम पहुंचकर नारेबाजी की।
पीएम आवास लोगो के लिए जितना फायदेमंद रहा उतना ही मुसीबतों वाला होने वाला है। क्यूंकि बारिश आने को है और लोगो के आशियाने खुले और अधूरे पड़े है। योजना से मिली पहली किश्त से लोगो ने अपने घरो के काम शुरू कर लिए थे और अब काम अधुरा पड़ा है, लेकिन छः माह बाद भी दूसरी किश्त के कोई आते पते नही है। वही कई लोगों को तो पहली किश्ते भी जारी नही हुई है। इसी समस्या को लेकर सोमवार को वार्ड 39 और 40 के गरीब लोगो ने निगम का घेराव कर नारेबाजी की और ज्ञापन सोंपा।
पार्षद नाना तिलकर के नेतृत्व में दोनों वार्डो के अनुसूचित जाती और बीपीएल श्रेणी के लोगों ने ज्ञापन सौंपा और दूसरी किश्त जल्द जारी करने की मांग की, ताकि बारिश से पूर्व वे अपना मकान और वार्ड 40 के पार्षद अपना कमीशन ले सके, क्यूंकि वार्ड 40 के पार्षद पर पूर्व में ही वहां के लोगो ने पीएम आवास में कमीशन खोरी के आरोप लगाये थे बताया जा रहा हे की पार्षद यहाँ 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का कमीशन लोगों से ले रहे है।