top header advertisement
Home - उज्जैन << बीएसएनएल के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बीएसएनएल के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन


Ujjain :  बीएसएनएल के कर्मचारियों ने सोमवार को काम बंद कर प्रदर्शन किया। अपनी विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मांगे नही माने जाने पर क्रमबद्ध उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी। जिसके तहत आगामी 29 मई को भोपाल में प्रदर्शन किया जावेगा। बीएसएनएल कर्मचारियों की हड़ताल और प्रदर्शन का दौर जारी है। शुक्रवार को सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया था और सोमवार को प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतर आये और काम बंद कर नारेबाजी की कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें कार्यालय में शुद्ध और शीतल पेयजल के साथ ही स्वच्छता और अन्य अवश्य्क्ताओ की पूर्ति की जावे। जो कर्मचारी अपनी किसी समस्या के कारण ट्रांसफर चाहते है। उन्हें ट्रांसफर किया जावे,  साथ ही वेतन वृद्धि, क्रमोन्नति, सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। 

Leave a reply