संभागीय शिक्षण प्रशिक्षण में मॉड्ल बनाकर दी जानकारी
Ujjain @ एनसीआरटी द्वारा किये जा रहे कक्षा 9वी व् 11वी के विषयों में परिवर्तन के मद्देनजर संभाग के सभी शासकीय स्कूलों के शिक्षको को प्रशिक्षित किया जा रहा हे जिनका प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से उज्जैन दसहरा मैदान कन्या माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ।
एनसीआरटी द्वारा किये जा रहे कक्षा 9वी व् 11वी के विषयों में परिवर्तन को लेकर संभाग के सभी शिक्षको को प्रशिक्षित करने का कार्य शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा हे जिसके तहत सभी को 5-5 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा हे , सोमवार से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात हुई जिसमे संभाग के शिक्षको ने भागीदारी कर शिक्षा की नै तकनीक और बदले गए विषयों की जानकारी प्राप्त की।