चरक अस्पताल में फिर दो मासूम की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Ujjain @ उज्जैन का नवनिर्मित सात मंजिला चरक अस्पताल नरक में तब्दील हो रहा है। यहाँ संचालित हो रहे प्रसूति गृह में प्रतिदिन एक प्रसूता या उसके नवजात बच्चे की मौत हो रही है। यहाँ दो नवजात बच्चियों की मौत हो गई, एक गमगीन परिवार तो अपनी बच्ची को लेकर चला गया लेकिन दूसरे ने यहाँ करीब दो घंटे तक हंगामा मचाया और डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए।
एक और तो प्रदेश सरकार मातृ-शिशु मृत्यु दर में गिरावट लाने के लिए और सरकारी अस्पतालों में डिलेवरिया कराने के लिए लाखों करोडो रूपए खर्च कर रही है। वही दूसरी और उसके अधीनस्थ उसके इस अभियान को पलीता लगा रहे है। 100 करोड़ की लागत से बने इस सात मंजिला भव्य अस्पताल में प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटनाएं हो रही है। कभी यहाँ प्रसूता की मौत हो जाती है तो कभी नवजात शिशु दम तोड़ रहे है। एक साल से ये सिलसिला निरंतर चल रहा है, लेकिन मातृ-शिशु मृत्यु दर में यहाँ कोई गिरावट नहीं आई बल्कि यह दर लगातार बढ़ रही है। पिछले एक वर्ष में यहाँ 350 से ज्यादा शिशुओं की इलाज़ में लापरवाही के दौरान मौत हो चुकी है और कई बार हंगामे तोड़ फोड़-और डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटनाये भी सामने आई है। फिर भी हालात अब भी जस के तस बने हुए है। एक दिन पहले ही यहां दो नवजात शिशुओं की इलाज़ के दौरान मौत हो गई। एक परिवार तो रोता बिलखता यहां से अपने कलेजे के टुकड़े को लेकर चला गया, लेकिन दूसरे से सहा नहीं गया और उसका आक्रोश फुट पड़ा। रोते बिलखते माता-पिता ने चिल्ला चिल्लाकर डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए तो डॉक्टरों ने पुलिस बुलाकर इनकी आवाज को दबा दिया।