top header advertisement
Home - उज्जैन << तैराकी के साथ लगी बच्चों की मस्ती की पाठशाला

तैराकी के साथ लगी बच्चों की मस्ती की पाठशाला


Ujjain @ खेल एवं युवा कल्याण विभाग व जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में श्री माधव क्लब स्थित इंद्रप्रकाश भार्गव तरणताल पर आयोजित तैराकी शिविर में मस्ती की पाठशाला लगी। बच्चों ने बौध्दिक ज्ञान के साथ मिमिक्री का भी आनंद लिया। कौस्तुभ पाल व कवि राजेंद्र देवधरे ने बच्चों का मनोरंजन किया वहीं डॉ. नागर ने बौद्धिक ज्ञान दिया। कैंप संयोजक कुतुब फातेमी ने बताया कैंप में 200 बच्चे एडवांस स्वीमिंग की कला सीख रहे हैं। 

Leave a reply