राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मेधावी छात्रों का सम्मान
पुष्पांजलि अर्पित कर बच्चों को भेंट किये पक्षियों के लिए जलपात्र
उज्जैन। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 25वीं पुण्यतिथी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन तहसील घट्टिया के संयोजक नरेन्द्र कछवाय तथा आॅल इंडिया राजीव गांधी युवा बिगे्रड के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह पंवार के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित कर तथा मेधावी छात्रों का सम्मान कर मनाई गई।
हरीश सुनेहरिया के अनुसार 12वीं में घट्टिया तहसील में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे विरेन्द्रसिंह सोलंकी जलवा का सम्मान किया साथ ही और 12वीं और 10वीं में श्रेष्ठ अंकों से उत्तीर्ण हुए जितेन्द्र वर्मा, अर्जुन वर्मा, अर्पित सुनेहरिया, कान्हा बना, धर्मपालसिंह पंवार आदि को बाबा महाकालेश्वर की तस्वीर, पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए जलपात्र भेंट किये और पुष्पमाला पहना कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर बाबूसिंह तंवर, रामलाल बाघेला, बालकृष्ण बैरागी, सुमेरसिंह पंवार, राजेश आंजना, बबलू खत्री, अमरीश प्रजापति, दिनेश सुनेहरिया, मुकुल सुनेहरिया, धर्मेंद्रसिंह, सलमान खान, मुन्ना भय्या, बहादुर गोस्वामी, रविन्द्र बैरागी, सुमित जाटवा आदि उपस्थित रहे।