top header advertisement
Home - उज्जैन << जयपुर से आये मोगरे से महका महाकाल बाबा का दरबार

जयपुर से आये मोगरे से महका महाकाल बाबा का दरबार


 

भांग का श्रृंगार कर बाबा महाकाल को संध्या आरती में लगाया 56 भोग

उज्जैन। बाबा महाकाल का दरबार रविवार को मोगरे की सुगंध से महक उठा। जयपुर से आये भक्त शेखर अग्रवाल द्वारा सांध्य आरती में मोगरे के फूलों का बंगला सजाकर, भांग का श्रृंगार तथा बाबा महाकाल को 56 भोग अर्पित किया गया।

महाकाल मंदिर के राजेश पुजारी ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व शेखर अग्रवाल बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए गर्मी के दिनों में आये थे। बाबा की लगन ऐसी लगी की तब से वे प्रतिवर्ष महाकाल के दरबार में आ रहे है। राजेश पुजारी की प्रेरणा से प्रथम वर्ष शेखर 50 किलो मोगरे के फूल लेकर महाकाल के दरबार में आये थे। प्रतिवर्ष बढ़ते हुए 4 वर्ष बाद अब वे डेढ़ क्वींटल फूल लेकर बाबा महाकाल के दरबार में पहुचे और इन फूलों से बाबा महाकाल का गर्भगृह तथा नंदीहॉल सजाया गया। भांग का श्रृंगार जितेंद्र पुजारी ने किया।

एसी गाड़ी में आया मोगरा

शेखर अग्रवाल के अनुसार मोगरा महकता रहे इसलिए डेढ़ क्वींटल मोगरे को जयपुर से उज्जैन लाने के लिए ऐसी गाड़ी का उपयोग किया गया। मंदिर फूलों से सजाने के लिए 5 कारीगर भी जयपुर से आये।

Leave a reply