अभिव्यक्ति मंच पर दिलाया पशु पक्षियों के संरक्षण का संकल्प
उज्जैन। आसमां पर ठिकाने किसी के नहीं होते, जो जमीं के नहीं होते, वो कहीं के नहीं होते।
उक्त पंक्तियां नन्हीं जुबां से शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच से रविवार को सुहाने मौसम में सुनाई दी। संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार मंच से पशु पक्षियों के संरक्षण पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई एवं पशु पक्षी, जानवर बचाने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पानी के पात्र भी संस्था द्वारा बांटे गए। मंच से रिशानी भार्गव, ऐश्वर्या जोशी, तनिष्क नागर, परिषी जैन, गारगी परमार, कुलदीप गौड़, खुशी बुंदेला, परि त्रिवेदी, अवंतिका सिंह, चंदन राठौर, भूमिका जायसवाल, ऋषभ धोलपुरे, जयंत वर्मा, हर्ष मंगलम सोनी ने प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विजय अग्रवाल, मुकुंद सर, रमेशसिंह सिसौदिया, हेमंत नागर, हितेश काले, श्रीनाथ चैधरी, नीरू जोशी, अंजू भार्गव, रेखा नागदेव, नेहा शमी, प्रिया नागर, सपन कोटवानी, संजय सोनी आदि उपस्थित थे।