top header advertisement
Home - उज्जैन << अटल पेंशन योजना का लाभ लें

अटल पेंशन योजना का लाभ लें


 

      उज्जैन । भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले भारतीय नागरिकों के लिये अटल पेंशन योजना चालू की गई है। इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष आयु तक के व्यक्ति ले सकते हैं। योजना में किसी भी बैंक या पोस्ट आफिस में बचत खाते के माध्यम से सदस्य बना जा सकता है। व्यक्ति की आयु 60 वर्ष पूर्ण होने पर 01 हजार से 05 हजार रूपये मासिक पेंशन मिलेगी। योजना में अपेक्षित पेंशन तथा आयु के मान से निर्धारित मासिक अंशदान जमा करना होगा। व्यक्ति की आयु 60 वर्ष पूर्ण होने पर उसे आजीवन मासिक पेंशन एवं उसकी मृत्यु के उपरान्त पति या पत्नी को आजीवन पेंशन दिये जाने का प्रावधान है। विस्तृत जानकारी नजदीकी बैंक या पोस्ट आफिस से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a reply