जनपद अध्यक्ष के भाई का थाने में हंगामा, दो आरक्षकों पर पैसे लेने का आरोप
Ujjain @ कोतवाली थाना पुलिस द्वारा क्षीरसागर स्थित अहाते से पकडे गए जनपद अध्यक्ष राहुल जाट के भाई ने दो आरक्षकों पर पैसे लेने के आरोप और बेवजह पकड़कर लाने और मारपीट करने की बात कही। युवक देर तक मिडिया के सामने पुलिस की करतूत बताता रहा लेकिन शराब पीए होने के कारण उसकी बात को सभी ने हवा कर दिया। कोतवाली पुलिस ने आरक्षकों को समझाने की बजाय उल्टा उक्त नेता पर कर दी
कोतवाली थाने में पुलिस पर मारपीट और पैसे लेने के आरोप लगा रहा यह शक्श खुद को जनपद अध्यक्ष राहुल जाट का भाई बताता रहा लेकिन पुलिस ने इसकी एक न सुनी, युवक का कहना था की वह नई सड़क स्थित वाईन शॉप के अहाते में शराब पी रहा था तभी वहां आरक्षक देवेंद्र पण्डे पहुंचा और चेकिंग के बहाने इससे रूपए मांगने लगा, युवक ने देवेंद्र को 500 रूपए भी दे दिए और उसके साथ साडी वर्दी में खड़े एक अन्य पुलिसकर्मी द्वारा मांगे जाने पाए एक हजार रूपए और दे दिए इसके बाद हुई बहस के बाद दोनों इसे पीटने लग गए और थाने लेकर भी मारपीट की जिसका विरोध वह चिल्ला चिल्लाकर मिडिया के सामने भी करता रहा, लेकिन कुछ मीडियाकर्मी यहाँ पुलिस की पैरवी में लग गए और युवक से ही उलूल झुलुल सवाल पूछने लगे इसके बाद भी युवक ने सभी को आप बीती सुनाई।