top header advertisement
Home - उज्जैन << कुश्ती एरिना में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच

कुश्ती एरिना में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच


Ujjain @ क्षीरसागर कुश्ती एरिना में शनिवार को कांटा दंगल शाम 7 बजे शुरू हुआ। इसमें पांच राज्यों से विशाल पहलवान केसर अखाड़ा, पटियाला, पंजाब, अनुज राणा, भारत कुमार मेरठ, उप्र, असफाक कोल्हापुर, महाराष्ट्र, आकाश चौहान, सार्वजनिक व्यायामशाला इंदौर, तिलकराज, रुस्तम.ए-देवास, अंसार, आशीष जोशी, आसिफ, लादू, राजा कुरैशी, अब्बी उस्ताद के शिष्य सहित 38 पहलवानों ने जोर आजमाईश की। 

Leave a reply