नर्मदा के पवित्र जल में समाहित हो गये नर्मदा सेवक के अवशेष
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्गीय श्री दवे के परिजन के साथ किया अस्थि विर्सजन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और स्वर्गीय श्री अनिल दवे के अनुज श्री अभय दवे एवं परिवार के सदस्यों ने स्वर्गीय श्री दवे की अस्थि का आज बांद्राभान में नर्मदा के पवित्र जल में विर्सजन किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज प्रात: बांद्राभान पहुँचे। उन्होंने स्वर्गीय श्री दवे के परिजन के साथ अस्थि संचय किया। वैदिक रीति के अनुसार समस्त क्रियाएँ संपन्न करवाई गई। उनकी अस्थियाँ तथा अवशेष संचित किये गये। इसके बाद नर्मदा की बीच धारा में उनके अवशेषों को विसर्जित किया गया। स्वर्गीय श्री दवे की इच्छा के अनुरूप उनकी स्मृति में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पाँच पौधों का रोपण किया और इसमें भी श्री दवे के अवशेषों को शामिल किया गया।
स्वर्गीय श्री दवे ने नदियों के संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवन भर प्रयास किया। नर्मदा के तट पर नदी महोत्सव कर उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। उनकी अंतिम इच्छा के अनुरूप अंतिम संस्कार तथा अवशेषों का विसर्जन नर्मदा में किया गया। जीवनभर नर्मदा की सेवा करने वाला नर्मदा सेवक अंत में माँ नर्मदा के पवित्र जल में समाहित हो गया। इसके बाद स्वर्गीय श्री दवे के अस्थि कलश को विसर्जन के लिए उनके अनुज श्री अभय दवे एवं परिजन अपने साथ लेकर यहाँ से रवाना हुए।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, सांसद तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, संगठन मंत्री श्री सुहास भगत, विधायक श्री विजयपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अखिलेश खंडेलवाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री भरत सिंह ठाकुर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
केके जोशी