top header advertisement
Home - उज्जैन << आमिर खान को दाव सिखाने वाले कोच ने बच्चों को सिखाई कुश्ती की टेक्निक

आमिर खान को दाव सिखाने वाले कोच ने बच्चों को सिखाई कुश्ती की टेक्निक



उज्जैन। अवंतिका रेसलिंग सेंटर द्वारा क्षीरसागर स्थित कुश्ती एरिना में आयोजित ग्रीष्म कालीन कुश्ती प्रशिक्षण शिविर में दंगल फिल्म में आमिर खान को कुश्ती का प्रशिक्षण देने वाले सीनियर भारतीय महिला कुश्ती टीम के कोच अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर पटेल ने बच्चों को कुश्ती की टेक्निक सिखाई।
कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, जिला खेल अधिकारी रुबिका दिवान, कांग्रेस नेता चेतन यादव उपस्थित थे। सोनू गेहलोत ने बच्चों को खेल के साथ पर्यावरण को संरक्षित करने और आने वाली बारिश में पौधे लगा कर उनको पेड़ बनने तक देख रेख करने की बात कही। संचालन गणेश बागड़ी (गज्जू पहलवान) ने किया।

Leave a reply