वैदिका इंटरप्राईजेश का शुभारंभ
उज्जैन। वैदिका इंटरप्राईजेश का शुभारंभ शनिवार सुबह 11 बजे कानीपुरा रोड़ स्थित हरिओम तोलकांटे के समीप हुआ।
संचालक मांगीलाल शर्मा एवं संजय शर्मा के अनुसार केबिनेट मंत्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य, निगम सभापति सोनू गेहलोत के विशेष आतिथ्य तथा प्रकाश चित्तौड़ा की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारंभ हुआ। वैदिका इंटरप्राजेश पर आरओ वाटर सिस्टम उपलब्ध रहेंगे।