top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << टीआरआई, म.प्र. का नीति आयोग के साथ अनुबंध

टीआरआई, म.प्र. का नीति आयोग के साथ अनुबंध


 

संस्थान जनजाति विकास के संबंध में देगा सुझाव, प्रमुख सचिव श्री अशोक शाह बैठक में हुए शामिल 
 
सामाजिक विकास विषय पर सुझाव एवं अनुसंधान के लिये देश के अन्य चुनिन्दा प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ जनजाति विकास के लिये आदिम-जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, मध्यप्रदेश, भोपाल का चयन किया गया है। नई दिल्ली में हुई 'समावेश'' की पहली बैठक में आदिम-जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान ने नीति आयोग के पार्टनर के रूप में आयोग के साथ अनुबंध किया है। संस्थान भविष्य में नीति निर्णायक तथ्यों तथा सुझावों के लिये काम करेगा। बैठक में प्रदेश के प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण श्री अशोक शाह शामिल हुए।

गौरतलब है कि नीति आयोग द्वारा वर्ष 2022 तक भारत के निर्माण के लिये आगामी 3 साल, 7 साल एवं 15 साल की कार्य-योजना बनाने के लिये 'समावेश'' नाम से स्टीयरिंग ग्रुप गठित किया गया है। ग्रुप आर्थिक-सामाजिक और अघोसंरचना विकास, प्राकृतिक संसाधन एवं पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, प्रशासनिक सुधार, रक्षा अध्ययन एवं सुरक्षा पर कार्य करेगा। सभी विषय पर अनुसंधान करने एवं सुझाव देने के लिये देश के प्रमुख राष्ट्र स्तरीय संस्थानों के विषय-विशेषज्ञों के साथ नीति आयोग ने अनुबंध
किया है।

आनंद मोहन गुप्ता

Leave a reply