top header advertisement
Home - उज्जैन << गोस्वामी समाज के मिलन समारोह में वृध्दजनों का सम्मान

गोस्वामी समाज के मिलन समारोह में वृध्दजनों का सम्मान


उज्जैन। दशनाम गृहस्थ गोस्वामी समाज मंडल द्वारा परिवार मिलन समारोह संतोषी माता मंदिर में आयोजित किया गया। समारोह में समाजजनों द्वारा दिवंगत महंत गोविंदगिरी को श्रध्दांजलि अर्पित की गई। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परमहंस डाॅ. अवधेशपुरी महाराज ने कुटुम्ब प्रबोधन पर प्रवचन देते हुए कहा कि परिवारों को टूटने से बचाने के लिए संबंधों के महत्व को समझना होगा। परंपराओं पर विश्वास कर अपने धर्म और संस्कृति के प्रति निष्ठावान रहो। महंत कोमलगिरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महाराजश्री के करकमलों द्वारा समाज के वृध्दजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर महंत कुसुमगिरी, महंत महेश गिरी, अशोक पुरी, पुजारी मनोज पुरी, डाॅ. जी.जी. गोस्वामी आदि उपस्थित थे। संचालन विजयगिरी गोस्वामी ने किया। युवा सदस्यों का परिचय डाॅ. डाॅली गिरी द्वारा दिया गया।

Leave a reply