मंडी के गार्डनों में नजर आएंगे हलधर किसान और बैलगाड़ी
किसानों के बैठने के लिए मंडी प्रांगण में लगेंगी 100 गार्डन चेयर-बड़ी एलईजी प्रोजेक्टर पर दिखेगी किसानों से संबंधित जानकारी
उज्जैन। कृषि उपज मंडी प्रांगण में विभिन्न स्थानों पर किसानों को बैठने के लिए 100 गार्डन चेयर लगाई जाएंगी वहीं मंडी में बने हुए गार्डनों में हलधर किसान एवं बैलगाड़ी की प्रतिमा लगाने के साथ ही प्रांगण में बने हुए शेड़ों में पर्याप्त विद्युत व्यवस्था तथा किसानों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां मिल सके इस बाबत एक बड़ी एलईडी प्रोजेक्टर लगाया जाएगा।
उक्त प्रस्ताव सोमवार को मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला की अध्यक्षता में हुई मंडी समिति की बैठक में पारित किये गये। साथ ही किसानों को अपनी कृषि उपज के भुगतान के समय चेक, आरटीजीएस के साथ व्यापारियों द्वारा 2 हजार नगदी के रूप में दिए जाने पर भी सहमति दी गई। बैठक में मंडी उपाध्यक्ष शेरू पटेल, कृषक सदस्य विक्रमसिंह पटेल, रघुनंदन पाटीदार, दशरथ बाड़ोलिया, चंद्रकला शोभाराम मालवीय, अन्नू कुंवर, कमलसिंह पटेल, पेपकुंवर जूझारसिंह हिरावत, रामकुंवर राठौर, सिध्दनाथ चैहान, कन्हैयालाल मीणा, सतीश राजवानी, मुकेश हरभजनका, करण कुमारिया, आनंदीलाल जैन, मंडी सचिव ओ.पी. शर्मा, महेश शर्मा, अरविंदसिंह दीक्षित, मोहनलाल पुरोहित आदि उपस्थित थे।
हंगामों, विवादों पर नकेल कसने के लिए पुलिस बुलाएंगे
मंडी प्रांगण में नीलामी के दौरान आए दिन होने वाले अनावश्यक हंगामों एवं विवादों के कारण मंडी बंद होने की स्थिति को रोकने पर भी बैठक में चर्चा की गई। सभी ने एकमत होकर पुलिस सुरक्षा मंडी प्रांगण में नीलामी के दौरान करने की व्यवस्था पर सहमति दी। इस हेतु जल्द ही एक-चार का पुलिस गार्ड लगाने हेतु आईजी, एसपी तथा थाना प्रभारी को प्रस्ताव भेजा जाएगा।