top header advertisement
Home - उज्जैन << भस्मारती शुल्क के विरोध में प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन

भस्मारती शुल्क के विरोध में प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन


उज्जैन। भस्मारती आवेदन पर लिए जाने वाले शुल्क के विरोध में कांग्रेस नेता विवेक यादव एवं अरुण वर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन सोमवार को प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह को दिया गया। ज्ञापन देते हुए प्रभारी मंत्री से कहा कि अंग्रेजों एवं मुगल काल में भी भस्मारती पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता था। धर्म और संस्कृति की दुहाई देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार यह शुल्क लं रही है। 

राजेश तिवारी ने बताया कि कलेक्टर संकेत भोंडवे में भगवान महाकाल की भस्मारती के दर्शन करने के लिए किए जाने वाले आवेदन पर ऑनलाइन 100 रुपए ऑफलाइन 10 रूपये का शुल्क लगा दिया जिसका महाकाल भक्त मंडल के साथ मिलकर कांग्रेस नेता विवेक यादव, अरुण वर्मा सतत विरोध कर रहे हैं। भस्मारती के शुल्क के विरोध में भूख हड़ताल के बाद भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों के घेराव का कार्यक्रम था उसकी प्रथम कड़ी में प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर इस जजिया कर को वापस लेने की मांग की गई। अगले चरण में मंत्री पारस जैन तथा विधायक मोहन यादव को भी ज्ञापन देकर शुल्क वापस लेने की मांग की जाएगी। ज्ञापन देते समय पार्षद जितेंद्र तिलकर, आत्माराम मालवीय, कांग्रेस नेता राजेश बाथली, भाराछासं के प्रदेश महासचिव प्रीतेश शर्मा, जिला अध्यक्ष अंबर माथुर, संजय कुमारीया, मनीष शर्मा, रितेश सोलंकी, महेश सिसोदिया, जितेन्द्र आंजना, भवर मालवीय, जगदीश सूर्यवंशी, हेमन्त बैरागी, भगवान दादा, लाडसिंह, धर्मेन्द्र मोबिया, आलोक बोस सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a reply