top header advertisement
Home - उज्जैन << निगम के इंजीनियर व ठेकेदार की सांठगांठ से हो रहा अवैध निर्माण-रहवासियों ने की कलेक्टर, निगमायुक्त तथा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत

निगम के इंजीनियर व ठेकेदार की सांठगांठ से हो रहा अवैध निर्माण-रहवासियों ने की कलेक्टर, निगमायुक्त तथा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत



उज्जेन। नगर निगम के ठेकेदार तथा इंजीनियर द्वारा व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाकर नाला निर्माण टेढ़ी दिशा में कर सरकारी जमीन के दुरूपयोग की शिकायत कलेक्टर तथा निगम कमिश्नर से रहवासियों ने की है। इंजीनियर तथा ठेकेदार ने दुकान मालिक को पार्किंग की सुविधा देने के चक्कर में आने वाले समय में यहां से निकलने वाले टू लेन की प्लानिंग को भी बिगाड़ने में कोई कसर नहीं रखी है। मामले में सीएम हेल्पलाईन पर भी शिकायत की गई है। 

यंत्रमहल मार्ग शास्त्रीनगर से मंछामन तक नगर निगम द्वारा नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बीच में चैपड़ा ब्रदर्स की चैपड़ा स्टील के नाम से दुकान यंत्रमहल मार्ग पर ही स्थित है। यहां नाला निर्माण में आने वाली सरकारी जगह को चैपड़ा स्टील के संचालक प्रेमनारायण चैपड़ा पार्किंग के लिए उपयोग करते हैं। चैपड़ा की पार्किंग व्यवस्था न गड़बड़ाए और उनके द्वारा उपयोग में ली जा रही सरकारी जमीन का उपयोग निरंतर जारी रहे इसका ध्यान रखते हुए इंजीनियर व ठेकेदार ने नाला निर्माण कार्य को ही मोड़ दिया। नाला निर्माण सीधी दिशा में किया जाना था लेकिन ठेकेदार व इंजीनियर तिलक पाडलिया उर्फ बब्बू द्वारा चैपड़ा ब्रदर्स से सांठगांठ कर नाले को बेतुके ढंग से मोड़ दिया। रहवासियों के अनुसार इससे बारिश के मौसम में पानी के बहाव की दिशा सीधी न होकर अव्यवस्थित होगी और सड़क पर पानी भरेगा, कचरा आदि नाले को अवरूध्द कर देगा। भविष्य में यंत्र महल मार्ग पर शासन की योजनाओं के अंतर्गत टू लेन होना भी प्रस्तावित है ऐसी स्थिति में यदि ठेकेदार तथा प्रेमनारायण चैपड़ा द्वारा सांठगांठ से बनाए जा रहे टेढ़े नाले निर्माण को नहीं रोका गया तो टू लेन निर्माण में भी समस्या उत्पन्न होगी। वहीं सड़क दुर्घटनाओं की भी संभावनाएं हैं, क्योंकि अचानक सीधा चलता नाला रास्ते में टेढ़ा बन रहा है। रहवासियों ने बताया कि जो राशि नागरिकों की सुविधा के लिए निर्माण कार्य में खर्च होनी थी उसका ठेकेदार तथा चैपड़ा मिलकर दुरूपयोग कर रहे हैं। वहीं आउट प्लान नाला निर्माण कर हमेशा के लिए एक सरकारी टुकड़े को ठेकेदार चैपड़ा को गिफ्ट कर रहे हैं। कलेक्टर, निगमायुक्त तथा सीएम हेल्प लाईन पर शिकायत कर रहवासियों ने कहा कि इंजीनियर व ठेकेदार को आदेशित कर अवैध निर्माण को रोके ताकि भविष्य में कोई संकट पैदा न हो।

Leave a reply