top header advertisement
Home - उज्जैन << मानव एकता दिवस पर 76 लोगों ने किया रक्तदान

मानव एकता दिवस पर 76 लोगों ने किया रक्तदान



उज्जैन। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली द्वारा 24 अप्रैल को मानव
एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का
आयोजन किया गया जिसमें 76 लोगों ने रक्तदान किया।
शाखा उज्जैन द्वारा संयोजक हरदेवसिंह सुखवाल के मार्गदर्शन में आयोजित
शिविर का शुभारंभ विधायक डाॅ. मोहन यादव, डाॅ. बालकराम कश्यम, पूर्व
विधायक शिवा कोटवाणी, महेश सीतलानी, रिंकू बेलानी, प्रेमलता बैंडवाल,
किशनचंद भाटिया के आतिथ्य में हुआ। संतराम सिंधी काॅलोनी स्थित सिंधी
धर्मशाला में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुए विशाल रक्तदान एवं रक्त समूह
परीक्षण शिविर में पुरूषों के अलावा महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप् से लक्ष्मीनारायण सोलंकी, आनंद टेकवानी, अनारसिंह,
राजकुमार वलेचा, हर्षिता गुलाबानी, दीपक बेलानी, सुनील गुलाबवानी,
त्रिलोक बेलानी, कोमल कोटवानी, दीपा टेकवानी, माया टेकवानी, मीना सोनी,
दीप्ति वाधवानी, लीना श्रीवास आदि उपस्थित थे।

Leave a reply