पंचक्रोशी यात्रियों का होगा नगर प्रवेश
उज्जैन । पंचक्रोशी यात्री 118 किलो मीटर लम्बी धार्मिक यात्रा पूर्ण कर 25 अप्रैल को अपराह्न में उज्जैन नगर में प्रवेश करेंगे। नगर प्रवेश के अवसर पर नगर निगम की ओर से महापौर श्रीमती मीना जोनवाल एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इनका स्वागत किया जायेगा। स्वागत कोयला फाटक पर होगा।
उंडासा में पड़ाव डाला
अधिकांश पंचक्रोशी यात्रियों ने 24 अप्रैल को उंडासा में पड़ाव डाल दिया। कुछ पीछे रहे यात्रियों ने दुर्देश्वर जैथल में रात्रि विश्राम किया। उंडासा पड़ाव पर ठहरे यात्री सुबह स्नान कर पिंगलेश्वर दर्शन उपरान्त शाम को उज्जैन नगर में प्रवेश करेंगे। दुर्देश्वर और उंडासा पड़ाव स्थल पर जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये टेन्ट, पीने के लिये ठण्डा पानी, उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री, नंगे पांव चलने वाले श्रद्धालुओं को पांव में लगाने के लिये नि:शुल्क मलहम, उचित मूल्य पर दूध एवं दुग्ध पदार्थ, अस्थायी पांच बिस्तरीय अस्पताल, दवाईयां, श्रद्धालुओं को नहाने के लिये फव्वारे का इंतजाम और उनके रूकने के लिये जमीन के समतलीकरण आदि का कार्य करवाया गया है।