जिला योजना समिति में 85 करोड़ रूपये लागत की 22 सड़कें स्वीकृत
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अनुमोदन किया गया
उज्जैन । जिला योजना समिति की बैठक प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मेला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिले में 85 करोड़ रूपये लागत की 22 सड़कें स्वीकृत की गईं तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अनुमोदन किया गया। प्रभारी मंत्री ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने के लिये गांव-गांव में ग्राम संसदें आयोजित कर कार्य योजनाओं का अनुमोदन कराया जाये। ग्रामीणों की आवश्यकताओं को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध करते हुए आगामी मई माह में इनका निराकरण किया जाये। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान ग्रामीण क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और इस अभियान के आधार पर बनी विकास योजनाएं गांव का कायाकल्प करेगी। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री दिलीपसिंह शेखावत, श्री अनिल फिरोजिया, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री मुकेश पण्ड्या, श्री सतीश मालवीय, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री किशनसिंह भटोल, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार एवं जिला योजना समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अशीष सिंह ने पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की जानकारी प्रस्तुत की। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने इस अभियान पर सदस्यों के सुझाव मांगे। बैठक में विधायक डॉ.मोहन यादव ने कृषि रथ किन-किन गांव में जा रहा है, इसकी जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही तथा कहा कि आगामी वर्ष में विक्रम संवत 2075 का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। इस उत्सव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करने का सुझाव उनके द्वारा दिया गया। विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने कहा कि कृषि क्रान्ति रथ उनके क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर रहा है तथा इस रथ के साथ कृषि वैज्ञानिकों के रहने के कारण यह अत्यधिक उपयोगी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने जल संरक्षण के लिये पुरानी संरचनाओं का जीर्णोद्धार कराने की योजना तैयार कराने का आग्रह किया। विधायक श्री चौहान ने बैंक ऑफ इण्डिया की महिदपुर एवं उसके आसपास की शाखाओं में नगदी की किल्लत की जानकारी प्रभारी मंत्री को दी तथा इसे दूर करने का आग्रह किया।
बैठक में उज्जैन विकास योजना-2021 पुनरावलोकन का अनुमोदन किया गया। इसी तरह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का विस्तृत विवरण योजना समिति के सदस्यों को हिन्दी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में पंचक्रोशी यात्रा के सम्बन्ध में चर्चा की गई। सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने पंचक्रोशी मार्ग पर बेहतर व्यवस्थाएं करने तथा अस्थाई शौचालय अधिक मात्रा में बनाने का सुझाव दिया। इसी तरह विधायक श्री सतीश मालवीय ने पंचक्रोशी मार्ग में पेयजल व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही।
60 कि.मी. लम्बी 22 सड़कें स्वीकृत
जिला योजना समिति की बैठक में जिले में 60 किलो मीटर लम्बी कुल 22 सड़कें स्वीकृत की गई, जिनकी लागत 85 करोड़ रूपये है। स्वीकृत की गई सड़कों में सेमल्या से बोरखेड़ा-कराड़िया मार्ग, पीपलू से नवादा मार्ग, लसुड़िया से चुरहट मार्ग, सेंदरी से लेकोड़िया मार्ग, भैरवगढ़ से नारायणा मार्ग, फतेहाबाद से झिरोलिया मार्ग, दुनाल्जा से माधवपुरा मार्ग, मकड़ावन से रेलवे स्टेशन पहुंच मार्ग, मिंडका से कल्याणपुरा मार्ग, नरसिंगा से अंबालिया मार्ग, रामवासा से करोहन मार्ग, लेकोड़िया से टंकारिया मार्ग, लालपुर से विक्रम नगर होते हुए उद्योगपुरी मार्ग, पीरझलार से नरसिंगा मार्ग, पासलोद पहुंच मार्ग, कपिलेश्वर महादेव पहुंच मार्ग, भांडतलावली से रलायता मार्ग, मिंडका से कल्याणपुरा मार्ग, चिरोलाकला से सुरेल मार्ग और भुवासा से धनासुता मार्ग शामिल हैं।
केन्द्रीय जेल उज्जैन में 80 लाख के कार्य स्वीकृत
जिला योजना समिति की बैठक में केन्द्रीय जेल उज्जैन में 80 लाख रूपये के कुल 11 कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इनमें जल-मल निकासी एवं नाली निर्माण, सेप्टीक टैंक निर्माण, जलाशय शेड निर्माण, शौचालय निर्माण, शौचालय में फाइबर दरवाजे लगाने, आवास गृहों में शौचालय निर्माण तथा महिदपुर जेल में सबमर्सिबल पम्प एवं पानी सप्लाइ कार्य शामिल है।
जिला योजना समिति की बैठक में राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि श्री मदन सांखला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भरत पोरवाल, डॉ.मनोज जायसवाल उपायुक्त सहकारिता, प्रशासक जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, सदस्य श्रीमती राजश्री जोशी, श्री राजेश सेठी, श्रीमती शोभा गोपाल यादव, श्री करण कुमारिया मौजूद थे।