समाधान योजना के तहत जनसंवाद के माध्यम से ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने उपभोक्ताओं को सरचार्ज माफ किया
उज्जैन । म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मक्सी रोड उज्जैन में समाधान योजना के अन्तर्गत शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने किया और इस अवसर पर उन्होंने जनसंवाद के माध्यम से उपभोक्ताओं के बिल की बकाया राशि में आधा बिल माफ कर सरचार्ज शत-प्रतिशत माफ किया। कार्यक्रम में उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.मोहन यादव भी उपस्थित थे। जनसंवाद के पूर्व उन्होंने कहा कि उज्जैन सिंहस्थ के दौरान पूरे प्रदेश में समाधान योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं का सरचार्ज माफ करने का अभियान चलाया गया था। इस अभियान में सिंहस्थ होने के कारण उज्जैन में यह कार्य नहीं हो पाया, इसलिये शासन ने पुन: यह योजना पूरे प्रदेश में 29 अप्रैल तक लागू की गई है। इस योजना से बीपीएल एवं मलीन बस्तियों के उपभोक्ताओं को माह जनवरी-2017 के बिल की बकाया राशि में आधा बिल माफ होगा एवं सरचार्ज शत-प्रतिशत माफ किया जायेगा।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने उपस्थित उपभोक्ताओं से कहा कि सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं को 31 जनवरी 2017 की स्थिति में सरचार्ज पूर्णत: माफ किया जायेगा और यह योजना 29 अप्रैल 2017 को समाप्त हो जायेगी। राज्य सरकार द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र को चौबीस घंटे एवं कृषि को लाभ का धंधा बनाये जाने के लिये कृषि विद्युत उपभोक्ताओं को 10 घंटे प्रतिदिन बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। श्री जैन ने कहा कि पांच हॉर्सपावर सिंचाई कृषि विद्युत उपभोक्ता का पूरे वर्ष का बिल 38300 जमा करना होता है, परन्तु इसमें से कृषि उपभोक्ता को मात्र सात हजार रूपये का भुगतान करना होता है एवं शेष राशि शासन द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। सिंचाई में बिल में मात्र 19 प्रतिशत बिल कृषक द्वारा भुगतान किया जाता है और शेष 81 प्रतिशत राशि शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पम्प योजना में सिंचाई हेतु कनेक्शन, जिसमें दो हेक्टेयर से कम कृषि भूमि वाले उपभोक्ता को प्रति हॉसपावर 5500 रूपये एवं दो हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि वाले कृषकों को 11 हजार रूपये प्रति हॉसपावर जमा करना पड़ता है और शेष राशि सब्सिडी के रूप में शासन द्वारा वहन की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत ट्रांसफार्मर लगाकर स्थाई कनेक्शन दिया जायेगा। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि प्रदेश में पहले से अब वर्तमान में 17 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। प्रदेश को पुन: कर्मण अवार्ड से नवाजा गया है और इसमें बड़ी भागीदारी विद्युत विभाग की है। प्रदेश सरकार ऊर्जा के साथ-साथ सड़क एवं सिंचाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जनसंवाद के माध्यम से ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं को आधी राशि माफ की
कार्यक्रम के बाद ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने जनसंवाद के माध्यम से विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना और उन्हें विद्युत के देयकों का भुगतान समय पर करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर उज्जैन निवासी शान्तिदेवी ने अपनी समस्या को अवगत कराया और बताया कि उनका देयक 16 हजार रूपये का है, इसे माफ किया जाये। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उक्त उपभोक्ता को 16 हजार में से मात्र आठ हजार 116 रूपये ही लिये जायें। इसी प्रकार दाऊदखेड़ी निवासी श्री संजय सिंह ने भी अपनी विद्युत देयक की समस्या को बताकर कहा कि उनका विद्युत देयक 52 हजार रूपये का है, इसे माफ किया जाये। श्री जैन ने 52 हजार में से 25 हजार रूपये देयक का भुगतान करने को कहा है। इसी तरह मालनवासा के मांगीलाल सुखराम, सुनील गोसर, चिन्तामन निवासी प्रेमलताबाई आदि उपभोक्ताओं ने भी देयकों की अधिक राशि होने से बिल माफ करने की मांग की।
कार्यक्रम में श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, श्री राजकमल ललावत, श्री विवेक जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इसके पूर्व मुख्य अभियंता श्री एसएल करवाड़िया ने समाधान योजना तथा विद्युत विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। स्वागत भाषण अधीक्षण यंत्री विद्युत श्री एके मिश्रा ने दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती राजश्री जोशी, श्रीमती नीलूरानी खत्री, श्री संतोष यादव आदि पार्षदगण, विद्युत विभाग के श्री एसके जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती राजश्री जोशी ने प्रकट किया और अन्त में आभार अधीक्षण यंत्री श्री एके मिश्रा ने प्रकट किया।