top header advertisement
Home - उज्जैन << उर्स पर हजरत काले सैयद रेह को चादर पेश

उर्स पर हजरत काले सैयद रेह को चादर पेश



उज्जैन। हर साल की तरह इस साल भी हजरत काले सैय्यद रेह का उर्स आयोजित किया गया। रविवार को चादर पेश कर भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सभी धर्मो के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुल्तान लाला, सराफा मण्डल अध्यक्ष हेमन्त व्यास, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, वरिष्ठ पत्रकार मलंग खान, कोतवाली सीएसपी सचिन शर्मा, मौलाना मोज के नूर फलक भय्यू भाई, अशरफ पठान, असलम दस्तक, बाबर खान आदि उपस्तिथ थे। सभी अतिथियो का दरगाह कमेटी के बाबर खान द्वारा इस्तकबाल किया गया। यह जानकारी बाबर खान ने दी।

Leave a reply