सुहानी शाम में बच्चों ने दी नृत्य, गायन की प्रस्तुति
उज्जैन। दिनभर गर्म मौसम के बाद सुहानी शाम में रविवार को अभिव्यक्ति मंच पर शहर की प्रतिभाओं ने नृत्य, गायन के माध्यम से अपनी कला का जलवा बिखेरा।
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार पार्थ जैन, मानसी उपाध्याय, साक्षी द्विवेदी, आरवि खेड़े, मयूर यादव, अश्विनी यादव, तनिष्क नागर, निहाल जैन, नैना खोगले आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सुमित शमी, रमेश सिसौदिया, हितेश काले, उत्कर्ष मिश्रा, हेमंत नागर, अवंतिका सिंह आदि उपस्थित थे।