top header advertisement
Home - उज्जैन << ऑनलाइन शुल्क वापस लेने तथा सफाई ठेके पर पुनर्विचार के लिए प्रभारी मंत्री से मिलेंगे

ऑनलाइन शुल्क वापस लेने तथा सफाई ठेके पर पुनर्विचार के लिए प्रभारी मंत्री से मिलेंगे


उज्जैन। शहर की जनता को 5 रुपए से लेकर 25 रूपये तक का पानी बेचने की नगर निगम की योजना, भगवान महाकालेश्वर के मंदिर की अवस्थाओं तथा श्रद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले दान की धनराशि में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस नेता विवेक यादव के नेतृत्व में आज उज्जैन आ रहे प्रभारी मंत्री को ऑनलाइन शुल्क वापस लेने तथा सफाई ठेके पर पुनर्विचार करने का ज्ञापन देंगे। 

कांग्रेस नेता विवेक यादव ने कहा कि एक और तो धर्म और संस्कृति की दुहाई देने वाली भारतीय जनता पार्टी भगवान के दर्शन पर भी जजिया कर लगा देती है तथा भस्म आरती के दर्शनार्थियों से 100 रु शुल्क लेने का अधर्मी निर्णय करती है। अब ऑफ लाइन शुल्क वापस लेकर अपने निर्णय को बदलना नहीं चाहते है दूसरी तरफ मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर प्रांगण की सफाई व सुरक्षा का ठेका प्रबंध समिति से जुड़े हुए अधिकारियों के चहेतों को दे कर बेजा लाभ कमवाने का षड्यंत्र रचा जा चुका है। मंदिर के इतिहास में पहली बार सफाई और सुरक्षा का ठेका इतनी भारी भरकम राशि में दिया गया मंदिर में साफ सफाई के नाम पर पूर्व से ही कर्मचारी तैनात हैं उनका क्या होगा यह भी स्पष्ट नहीं है सफाई व सुरक्षा के नाम पर ऐसा क्या किया जाएगा जिस पर लाख रुपए रोज खर्च हो यह बात सार्वजनिक करना ही चाहिए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कितनी भर्तियां की गई है कितने पद पूर्व में है व कितने नए सृजित किया गए हैं इन सब में भी पारदर्शिता होना चाहिए महाकाल मंदिर पर ऐसे कई मामले हैं जिसमें सत्ताधारी दल लगातार भ्रष्टाचार किए जा रहा है। उज्जैन नगर निगम चुनाव के दौरान महापौर के निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने अपने घोषणापत्र के साथ ही अखबारों के माध्यम से भी जनता से निशुल्क आरओ वाटर देने का वादा किया था जो आज कहीं हवा होता नजर आया है। हकीकत में तो नगर निगम ने आम जनता को 5 रुपए से लेकर 25 रूपये तक पानी देने की एक दुकान खोल ली है जिसकी शिकायत कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से भी करेगी। नगर निगम के चुनाव में भी मुफ्त आरओ वाटर पार्किंग स्थल शॉपिंग मॉल जैसे कई मुद्दे भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता के सामने रखे गए थे लेकिन चुनाव जीते ही सारे वायदे भारतीय जनता पार्टी भूल चुकी है। युवाओं के लिए कहा कि चाहे केंद्रीय स्तर का चुनाव हो या राज्य स्तर का हो या नगर निगम स्तर पर भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी घोषणापत्र में युवाओं को रोजगार देने की बात करती है लेकिन आज पूरे देश सहित उज्जैन में भी शिक्षित युवा बेरोजगार रोजगार की तलाश करते फिर रहे हैं यह किसी से छुपा नहीं जल्द ही कांग्रेस पार्टी भाजपा की वादा खिलापियो के उजागर करेने हेतु हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसमे एनएसयूआई युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस को अलग अलग जिम्मेदारिया देकर आंदोलन किये जायेंगे।

Leave a reply