top header advertisement
Home - उज्जैन << कुरैशी समाज के 95 जोड़ों का हुआ निकाह

कुरैशी समाज के 95 जोड़ों का हुआ निकाह


 

उज्जैन। कुरैशयान जमाअत पंचायत के बैनर तले 11वीं इज्तिमाई शादी प्रोग्राम रविवार शाम 4.30 बजे हम्मालवाड़ी स्थित कुरैशी बाग में हुआ। जिसमें 95 जोड़ों का निकाह एक साथ हुआ जिनमें 25 बारातें जयपुर, अहमदाबाद, अकोला, रतलाम, सैलाना, इंदौर, सिहोर आदि शहरों से शामिल हुई। 

शाकिर हुसैन कुरैशी खालवाना एवं मुख्त्यार कुरैशी खालवाला के अनुसार समारोह में समारोह में अतिथि के रूप में म.प्र. असंगठित कामगार बोर्ड के आलोट विधायक जितेन्द्र गेहलोत, अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, एएसपी विनायक वर्मा, उविप्रा अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, सनवर पटेल, पार्षद माया त्रिवेदी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा उपस्थित थे। शादी में नवदंपत्तियों को पंचायत की ओर से तोहफे दिये गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. निजाम हाशमी, दिलशाद कुरैशी, मो. सलीम कुरैशी, शकील एहमद कुरैशी, अजीज कुरैशी, एहमद हुसैन आदि का सहयोग रहा। 

Leave a reply