दिगंबर जैन महिला परिषद अवंति का शपथ ग्रहण संपन्न
खाद्यान्न संरक्षण के साथ धार्मिक एवं सामाजिक सेवा का लिया संकल्प
उज्जैन। अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद अवंति की वर्ष 2017 की कार्यकारिणी का शपथ समारोह रंगारंग समारोह के रूप में संपन्न हुआ। खाद्यान्न संरक्षण के साथ धार्मिक एवं सामाजिक सेवा का संकल्प लिया।
अवंति परिषद की उपाध्यक्ष उषा कासलीवाल ने बताया कि वर्ष 2017 के लिए अध्यक्ष पुष्पा बज, सचिव डाॅली मोदी तथा कोषाध्यक्ष पद पर सीमा पतंग्या सहित 80 कार्यकारिणी सदस्यों को परिषद की केन्द्रीय व प्रांतीय अध्यक्ष प्रभा जैन ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू थे। विशेष अतिथि परिषद की केन्द्रीय उपाध्यक्ष निर्मला गादिया, वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष अरविंद कासलीवाल, पार्षद बुध्दिप्रकाश सोनी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ रचना गोधा व रीना बज द्वारा मंगल कलश की स्थापना कर किया गया। इस अवसर पर अवंति परिषद की निवृत्तान अध्यक्ष स्नेहलता सोगानी, सचिव निशी जैन, उषा कासलीवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पिन परिवर्तन कर पदभार सौंपा। संचालन ज्योति जेन व नीता धवल ने किया।