बेटियों को खुश और सशक्त बनाने हेतु आयोजित कार्यशाला का समापन
बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना हमारी जिम्मेदारी- नहाटे
उज्जैन। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना हमारी जिम्मेदारी है। हमें ऐसे प्रयास करने चाहिये जिससे बेटियां आत्मनिर्भर बनें और समाज में फैली बुराईयों से लड़ सकें।
यह बात भारतीय जैन संगठन के तत्वावधान में आयोजित स्मार्ट गर्ल युवती सक्षमीकरण की दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त संचालक लोकशिक्षण रमा नहाटे ने कही। आपने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं बेटियों को जागरूक और सशक्त बनाती हैं। प्रान्त उपाध्यक्ष ओम जैन के अनुसार बेटियों को दो दिनों तक खश और सशक्त बनने के गुर सिखाने वाली मास्टर ट्रेनर अमीता जैन का सम्मान भारतीय जैन संघटना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साशा जैन, अध्यक्ष मनीषा सुराणा, सचिव विपुल जैन, अभय जैन, सुनिल चपलोद, राज चैधरी, विनय दाता आदि ने किया। अतिथि स्वागत प्रमिला कंकरेचा, मनीषा ओरा ने किया। संचालन अमित कटारिया ने किया।