भृगु भार्गव समाज भी सम्मिलित होगा परशुराम जयंती पर शोभायात्रा में
उज्जैन। भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के बैनर तले 29 अप्रैल को शाम 6 बजे महाकाल मंदिर से निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में श्री भृगु भार्गव (ब्राह्मण) समाज भी सम्मिलित होगा।
समाज अध्यक्ष यशवंत भार्गव के अनुसार शहर के सभी ब्राह्मण संगठनों को एक मंच पर एकत्र करने एवं सामाजिक दृष्टिकोण से समाज को एकरूपता में बांधने हेतु यह अभिनव प्रयास किया जा रहा है। एकला चलो की नीति त्यागकर सामूहिक रुप से उत्तरदायित्व की भावना रखकर यह प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु ब्राह्मणों से घर घर जाकर संपर्क किया जा रहा है। सभी से अपील की है कि चल समारोह में शामिल होकर एकजुटता का परिचय दें।