top header advertisement
Home - उज्जैन << बहनों को कर रहे शारीरिक, मानसिक व बौध्दिक रूप से सक्षम

बहनों को कर रहे शारीरिक, मानसिक व बौध्दिक रूप से सक्षम


उज्जैन। राष्ट्र सेविका समिति के प्राथमिक शिविर में सेविका रूप में शामिल हुई बहनों को शारीरिक, मानसिक, बौध्दिक रूप से सक्षम बनाने एवं स्व रक्षणम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि आगे चलकर ये बहनें देश सेवा एवं समाजसेवा कर सकें। 

वर्ग कार्यवाहिका पिंकी आर्य एवं सर्वाधिकार प्रमुख सुशीला शर्मा के अनुसार ऋषिनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित शिविर में 50 बहनें हिस्सा ले रही हैं। दो सत्रों में आयोजित होने वाले शिविर में सुबह के सत्र में मानसिक, बौध्दिक तथा शाम के सत्र में शारीरिक सामथ्र्य बढ़ाने के गुर सिखाए गए। स्त्रियों में स्वयं, परिवार कुलाचार, कुलपरंपरा के साथ ही स्वराष्ट्र की प्रतिष्ठा का रक्षण करने की क्षमता विकसित करने हेतु राष्ट्र सेविका समिति द्वारा 7 दिवसीय प्रारंभिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो 28 अप्रैल तक चलेगा। इस अवसर पर दीपा पांडे, पिंकी आर्य, अनुपमा चैधरी, रेखा भालेराव, बीना खंडेलवाल, दीपा केवलिया आदि उपस्थित थीं। 

Leave a reply