वेदनाट्य संस्था के कलाकारों को किया सम्मानित
उज्जैन। कालिदास अकादमी में मराठी संत तुकाराम महाराज के जीवन प्रसंगों को चरितार्थ कर श्रेष्ठ नाट्य प्रस्तुति देने वाले वेदनाट्य संस्थान के कलाकारों का मशाल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा सम्मान पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।
सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार संस्थान सचिव विकास चैहान ने सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर रिजवान एहमद, फारूख कुरैशी, हफीज कुरैशी, लक्की कुरैशी, रामचंद्र मालवीय, जावेद खान, डाॅ. अकील खान, शाकिर वारसी आदि उपस्थित थे।