top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रशासक श्री रावत ने महाकाल अन्नक्षेत्र का औचक निरीक्षण किया

प्रशासक श्री रावत ने महाकाल अन्नक्षेत्र का औचक निरीक्षण किया


 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. रावत ने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इस दौरान उन्होने निःशुल्क अन्नक्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। श्री रावत ने अन्नक्षेत्र में निःशुल्क भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे श्रद्धालुओं से भोजन प्रसादी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्रद्धालुओं ने कहा कि भोजन प्रसादी बहुत अच्छी है, और यहां की व्यवस्थाएं अतिसुन्दर हैं। प्रशासक ने अपने अधिकारियों के साथ अन्नक्षेत्र के निरीक्षण दौरान उन्होने भोजन प्रसादी निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया। इसके बाद आपने अन्नक्षेत्र के स्टोर/भण्डार का निरीक्षण किया और पंजी  रजिस्टरों एवं दानदाताओं के द्वारा भोजन सामग्री देने के रसीद कट्टे का अवलोकन किया। उन्होने इस संबंध में संबंधित सेवकों को आवश्यक निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की।

मंदिर परिसर में साफ-सफाई का किया अवलोकन

प्रशासक श्री एस.एस. रावत ने अन्नक्षेत्र के निरीक्षण के पूर्व श्री महाकाल मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया और संबंधित सेवकों को निर्देश दिया सफाई व्यवस्था का सतत निरीक्षण किया जाये। उन्होने बी.व्ही.जी. के पदाधिकारी को निर्देश दिये कि आज ही शाम तक सफाई व्यव्स्था की फीडबेक श्रद्धालुओं से जानने लिए बोर्ड मंदिर परिसर में नियत स्थान पर लगाया जाये। बी.व्ही.जी. के पदाधिकारी को निर्देश दिये कि, उनके अधिनस्थ समस्त कर्मचारियों को निर्धारित गणवेश में ही बुलवाया जाये।

प्रशासक श्री एस.एस. रावत द्वारा 22 अप्रैल को अपरान्ह्ः में उनके द्वारा फेसेलिटी सेन्टर के मुख्य द्वार पर भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि ईगल सिक्योरिटी सर्विस के गार्ड श्री मनीष यादव, श्री लाखन सिंह, श्री शैलेन्द्र येागी द्वारा परिचय पत्र धारण किये बगैर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इस संबंध में चर्चा करने पर उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया और बगैर परिचय धारण ड्यूटी करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। प्रशासक ने ईगल सिक्योरिटी सर्विस को अंतिम चेतावनी देते हुए भविष्य में गार्ड परिचय पत्र धारण कर ही अपनी ड्यूटी करें और इस प्रकार की भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं करें। इस संबंध में संबंधित एजेन्सी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया गया है।

मंदिर में प्रिन्टर दान में आया

श्री महाकाल मंदिर के पुरोहित श्री राधेश्याम शास्त्री की प्रेरणा से उनके यजमान ने  मंदिर प्रबंध समिति को प्रिन्टर भैंट किया। यह प्रिन्टर का दान प्रशासक श्री रावत को सौंप दिया गया है। श्री रावत ने पुरोहित श्री शास्त्री को इस अमूल्य सहयोग के लिए मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दुपट्टा ओढाकर मंदिर का प्रसाद भेंट कर उनका सम्मान किया।

मंदिर सभामंडप की छत का किया निरीक्षण

प्रशासक श्री रावत ने मंदिर परिसर के निरीक्षण के दौरान पी.डब्लु.डी. के कार्यपालन यंत्री के साथ चांदी दरवाजे समीप सभा मंडप छत का निरीक्षण किया और प्रशासक ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान प्रशासक ने अधिकारियेां के साथ नंदीमंडपम एवं गर्भगृह के मध्य स्थित लकडी के दरवाजे का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये।

निरीक्षण के अवसर पर सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति हान, श्री सतीश व्यास, सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वय श्री दीलिप गरूड, श्री एस.पी. दीक्षित, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी, पुजारी श्री प्रदीप गुरू आदि उपस्थित थे।

सफाई व पानी का छिड़काव निरन्तर जारी

      अत्यधिक गर्मी को देखते हुए प्रशासक श्री रावत के निर्देश पर सफाई कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मन्दिर परिसर में लगातार प्रेशर मशीन से सफाई के साथ-साथ पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है, जिसससे श्रद्धालुओं को गर्म फर्श से असुविधा न हो।

Leave a reply