70 बेटियों को सिखाये खुश और सशक्त स्मार्ट गर्ल बनने के गुर
भारतीय जैन संगठन द्वारा आयोजित कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
उज्जैन। भारतीय जैन संगठन के तत्वावधान में स्मार्ट गर्ल युवती सक्षमीकरण की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को चैबीस खंबा माता मंदिर स्थित साईं मंदिर के सामने होटल सत्यम इन में हुआ। जिसमें 15 से 25 वर्ष की 70 बेटियों को खुश और सशक्त रहते हुए सामाजिक चुनौतियों, समाज और परिवार के मध्य संतुलन बनाने, आधुनिकता और परिवार, आधुनिक तकनीकी व साइबर क्राईम और हमारी बच्चियां जैसे विषयों और समस्याओं का तार्किक समाधान बताया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार अभय जैन भैय्या, राहुल कटारिया, संजय जैन खलीवाले, विजय सुराणा व भारतीय जैन संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य साशा जैन द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। संगठन के ओम जैन के अनुसार अविवाहित बिटियाओं एवं युवतियों को सशक्त बनाने तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए ‘युवतियों का सक्षमीकरण’ शिविर का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर अमिता जैन ने कार्यशाला के माध्यम से युवतियों को अच्छे मित्रों का चयन कैसे करना, अपने आत्मविश्वास एवं आत्मसम्मान को टिकाये रखना, मीडिया, मोबाईल, इंटरनेट आदि टेक्नोलाॅजी का सही इस्तेमाल, स्वयं की सुरक्षा जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा की तथा उनकी समस्याओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मनीषा सुराणा, उपाध्यक्ष परिधी दाता, मनीषा ओरा, सचिव विपुल जैन, राजश्री चैधरी, प्रमिला कंकरेचा सहित बीजेएस के सभी सदस्य उपस्थित थे। संचालन नीता जैन ने किया।