एक साथ 95 जोड़ों का निकाह आज, कुरैशी बाग में होगा कुरैशयान जमाअत पंचायत का इज्तिमाई शादी समारोह
उज्जैन। कुरैशयान जमाअत पंचायत के बैनर तले 11वीं इज्तिमाई शादी प्रोग्राम आज रविवार शाम 4.30 बजे हम्मालवाड़ी स्थित कुरैशी बाग में होगा। जिसमें 95 जोड़ों का निकाह एक साथ होगा।
शाकिर हुसैन कुरैशी खालवाना एवं मुख्त्यार कुरैशी खालवाला के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, उर्जा मंत्री पारसचंद्र जैन होंगे। सदारत म.प्र. असंगठित कामगार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में महापौर मीना जोनवाल, विधायक डाॅ. मोहन यादव, अनिल फिरोजिया, जितेन्द्र गेहलोत, निगम सभापति सोनू गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, शहर अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ उपस्थित रहेंगे। शादी में नवदंपत्तियों को पंचायत की ओर से तोहफे भी दिये जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील डाॅ. निजाम हाशमी, दिलशाद कुरैशी, मो. सलीम कुरैशी, शकील एहमद कुरैशी, अजीज कुरैशी, एहमद हुसैन आदि ने की है।