top header advertisement
Home - उज्जैन << अवधेशपुरी महाराज ने की बच्चों की मालिश, पिलाई खीर

अवधेशपुरी महाराज ने की बच्चों की मालिश, पिलाई खीर



उज्जैन। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष समिति द्वारा पंवासा में आयोजित आयुर्वेदिक उपवार शिविर ‘कुपोषण से सुपोषण’ का शनिवार को परमहंस अवधेशपुरी महाराज ने अवलोकन किया। महाराजश्री ने स्वयं बच्चों की मालिश की तथा खीर भी पिलाई।
इस अवसर पर अवधेशपुरी महाराज ने इस कार्य को मानवता की सेवा का उत्कृष्ट संकल्प बताया। आपने कहा कि यही बच्चे श्रेष्ठ भारत के सशक्त नागरिक बनेंगे। सुपोषण संकल्प को अपना संकल्प बताते हुए आपके माध्यम से एक शिविर की पूर्ण व्यवस्था तथा खर्च वहन करने का भी निश्चय किया। समिति संयोजक किशोर खण्डेलवाल ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महेश खण्डेलवाल, आत्माराम मालवीय, डाॅ. पांडेय, डाॅ. शर्मा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Leave a reply