top header advertisement
Home - उज्जैन << आगामी आदेश तक ऑफ लाईन सशुल्क भस्मार्ती स्थगित

आगामी आदेश तक ऑफ लाईन सशुल्क भस्मार्ती स्थगित


 

     उज्जैन । श्री महाकालेशवर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा गत दिनों लिये गये निर्णय अनुसार ऑफ लाईन भस्मार्ती की परमिश्न भस्मार्ती सशुल्क की गई थी। आयुक्त श्री एम.बी. ओझा, कलेक्टर एवं प्रशासक द्वारा प्रशासनिक समीक्षा के उपरांत निर्णय लिया कि आगामी आदेश तक भस्मार्ती की ऑफ लाईन परमिशन सशुल्क व्यवस्था स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी प्रशासक श्री एस.एस. रावत द्वारा दी गई। 

Leave a reply