प्रसाद के नमूने भोपाल भेजे जायेंगे प्रारंभिक जांच में नहीं मिली कोई कमी
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एस. रावत के समक्ष पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने 21 अप्रैल को भस्मार्ती प्रसाद (सूखा मेवा) में कीडे निकलने की शिकायत की थी। श्री रावत ने सूखे मेवे के पैकेट को सील कर महाकाल मंदिर में पदस्थ खाद्य विभाग के अधिकारी श्री शैलेष गुप्ता को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। श्री गुप्ता ने रिपोर्ट में अवगत कराया कि, सूखे मेवे की प्रसाद की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कोई किसी प्रकार की कमी नहीं पाई है। मंदिर के समस्त प्रसाद काउन्टरों पर प्रसाद की जांच की गई। समस्त प्रसाद ठीक पाया गया और कई श्रद्धालुओं से इस संबंध में फीडबेक भी लिया गया और प्रसाद से संतुष्ट पाये गये। श्री गुप्ता ने कहा कि, महाकाल मंदिर के प्रसाद काउन्टर एवं प्रसाद निर्माण यूनिट से बादाम एवं खारक के सेम्पल लेकर खाद्य विश्लेशक राज्य खाद्य प्रयोग शाला भोपाल को सेम्पल भेजे जा रहे हैं।