top header advertisement
Home - उज्जैन << 13 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन की जाँच में लगभग 206 करोड़ की वसूली

13 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन की जाँच में लगभग 206 करोड़ की वसूली


 

उज्जैन । प्रदेश की पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विभिन्न क्षेत्र में वर्ष 2016-17 में 13 लाख 37 हजार 544 उच्च दाब एवं निम्न दाब बिजली कनेक्शन की जाँच की गई। जाँच में 2 लाख 36 हजार 131 बिजली कनेक्शन में अनियमितताएँ पाई गई या चोरी के प्रकरण दर्ज कराए गए। प्रकरणों में तीन कंपनी द्वारा 205 करोड़ 86 लाख 62 हजार रुपये की वसूली की गई। इस दौरान विशेष न्यायालयों में 32 हजार 381 बिजली चोरी या अनियमितता के प्रकरण प्रस्तुत किए गए।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर, सागर और रीवा क्षेत्र में वर्ष 2016-17 में कुल 4 लाख 82 हजार 91 बिजली कनेक्शन की जाँच में एक लाख 9 हजार 387 प्रकरण में बिजली चोरी या अनियमितताएँ पाये जाने पर 66 करोड़ 2 लाख 10 हजार की वसूली की गई। वहीं 22 हजार 234 प्रकरण विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किए गए।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर और उज्जैन क्षेत्र में 7 लाख 1 हजार 180 बिजली कनेक्शन की जाँच 68 हजार 241 में बिजली चोरी या अनियमितता के प्रकरण पकड़े गए। इनसे 84 करोड़ 70 लाख 77 हजार रुपये की वसूली की गई। इसी दौरान 7,031 प्रकरण विशेष न्यायालयों में प्रस्तुत किए गए।                                     

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल और ग्वालियर क्षेत्र में एक लाख 54 हजार 237 बिजली कनेक्शन की जाँच में 58 हजार 530 में बिजली चोरी या अनियमितता करना पाया गया। ऐसे उपभोक्ताओं से 55 करोड़ 13 लाख 75 हजार की वसूली की गई। कुल 3116 प्रकरण विशेष न्यायालयों में प्रस्तुत किए गए।

Leave a reply