हथकरघा विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित
उज्जैन । हथकरघा विभाग द्वारा स्व रोजगार योजना एवं आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र के संदर्भ में जिला पंचायत परिसर स्थित हाथकरघा कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। मुख्य मंत्री स्व रोजगार योजना के अंतर्गत 50 हजार रु. से 10 लाख रु. तक की इकाई लागत के कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु त्रण प्रदान किए जायेंगे। इसमें मार्जिन मनी का प्रावधान भी किया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 50 हजार रु. इकाई लागत के त्रण प्रकरण तैयार होंगे। इन योजनों में 07 वर्ष तक 05 प्रतिशत ब्याज अनुदान देने का प्रावधान है।