top header advertisement
Home - उज्जैन << संदीप जी. राजप्पा ने उज्जैन जिला पंचायत सीईओ का प्रभार संभाला

संदीप जी. राजप्पा ने उज्जैन जिला पंचायत सीईओ का प्रभार संभाला


 

उज्जैन । वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संदीप जी. राजप्पा ने आज उज्जैन जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर विकास का प्रभार ग्रहण किया है। मूलत: कर्नाटक के बैंगलोर के निवासी श्री राजप्पा प्रशासनिक सेवा में आने के पूर्व भारतीय राजस्व सेवा से सहायक आयुक्त आयकर के पद पर कार्य कर चुके हैं। उज्जैन से पूर्व वे महू में एसडीएम थे। कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग के साथ ही मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन तक शिक्षित हैं। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा अकादमी मसूरी में प्रशिक्षण के बाद जबलपुर में अपनी परिवीक्षा अवधि में सेवाएँ दी। पर्यावरण मंत्रालय के तहत उन्होंने बेहतर एमओईएफसीसी के तहत भी काम किया है।

Leave a reply