निःशुल्क नृत्य प्रशिक्षण शिविर आज से
उज्जैन। मृणालिनी संगीत कला संस्थान द्वारा शहर की नृत्य प्रतिभाओं के द्वारा नृत्य की विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षण हेतु समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। नृत्य का निःशुल्क प्रशिक्षण आज गुरूवार से प्रारंभ होगा जो 29 अप्रैल तक चलेगा।
संयोजक मृणालिनी चैहान के अनुसार सेठीनगर चैराहा स्थित मृणालिनी संगीत कला संस्थान द्वारा आयोजित इस समर कैम्प में बाॅलीवुड, वेस्टर्न, क्लासिकल, फोक, सेमी क्लासिक, लेडिज संगीत आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाला यह समर कैम्प शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक चलेगा जिसमें महिलाओं की बेच की व्यवस्था अलग से की गई है।