top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर परिषद डिण्डौरी एवं शहपुरा के वार्डो का आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न

नगर परिषद डिण्डौरी एवं शहपुरा के वार्डो का आरक्षण प्रक्रिया सम्पन्न


 

डिंडोरी | मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम के अंतर्गत जिले के नगर परिषद क्षेत्र डिण्डौरी एवं शहपुरा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओ के लिए वार्डो का आरक्षण कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर के द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय डिण्डौरी एवं शहपुरा में वार्डो की आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न हुई। इस दौरान एसडीएम डिण्डौरी श्री अनिल सोनी, एसडीएम शहपुरा श्री व्ही.के.कर्ण, मुख्य नगर परिषद अधिकारी डिण्डौरी श्री अमर सिह परिहार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम के तहत नगर परिषद डिण्डौरी एवं शहपुरा के 15-15 वार्डो के आरक्षण का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। नगर परिषद के वार्डो को अनारक्षित/अनारक्षित महिला, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जाति महिला, अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जनजाति महिला तथा अन्य पिछडा वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग महिला के लिए वार्डो का आरक्षण किया गया है। 

Leave a reply