top header advertisement
Home - उज्जैन << तात्या टोपे को पढ़ो फिर लड़ो का नारा लगाते थे क्रांतिकारी

तात्या टोपे को पढ़ो फिर लड़ो का नारा लगाते थे क्रांतिकारी


उज्जैन @ देश की आजादी में शामिल क्रांतिकारी तात्या टोपे को पढ़ो और फिर लड़ो का नारा लगाते थे। यह बात क्रांतिकारी स्मरण समिति एवं राष्ट्रीय युवा फोरम के छत्रीचौक पर शाम 7 बजे तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम में अभय मराठे ने कही। सभा में विजय अग्रवाल, एसएन शर्मा ने भी संबोधित किया। संचालन अनिल गुप्ता ने किया। आभार महावीर जैन ने माना। 

Leave a reply