top header advertisement
Home - उज्जैन << तुलावटी की जगह मुकादम कर रहा था तौल

तुलावटी की जगह मुकादम कर रहा था तौल


मंडी के 100 किलोग्राम के बांट लेकर मंडी अध्यक्ष निकले तोलकांटे चेक करने-गड़बड़ी मिलने पर संबंधितों को जारी किये नोटिस

उज्जैन। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने समिति सदस्य तथा अधिकारियों के साथ मंगलवार को व्यापारियों के तोलकांटों को चेक किया। तोलकांटे के आसपास किसानों के अनाज को बिखरा देखकर तथा तुलावटी के स्थान पर मुकादम द्वारा तौल कार्य करता पाये जाने पर संबंधितों को नोटिस जारी किये गये। 

मंगलवार को अचानक मंडी अध्यक्ष ने कृषकों की तौल निरीक्षण हेतु व्यापारियों के तोलकांटों को चेक किया। फर्म खंडेलवाल सेल्स आर्गे, भरत इंटरप्राईजेस, हेमाद्री इंटरप्राईजेस, देवाड़ा ग्रेन शाॅप, छाया इंटरप्राईजेस, ब्रजमोहन फतेहलाल, रामजी ट्रडर्स के तौल स्थल के निरीक्षण में कार्यरत तौलकांटों को मंडी के 100 किलोग्राम के बांटों से चेक किया गया। सभी तोलकांटों पर सही वजन पाया गया। फर्म देवड़ा ग्रेन शाॅप, छाया इंटरप्राईजेस पर तुलावटी के स्थान पर मुकादम द्वारा तौल कार्य किया जाने पर फर्म एवं तुलावटी को हिदायत दी जाकर तुलावटी से तौल कार्य कराने हेतु निर्देशित किया एवं सचिव को संबंधितों को सूचना पत्र देने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं छाया इंटरप्राईजेस फर्म पर किसान का माल तुलते समय कांटे के आसपास बिखरा पाया गया जिस पर व्यापारी, तुलावटी एवं मुकादम को निर्देशित किया कि किसान का माल बिखरे नहीं। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के साथ निरीक्षण के दौरान मंडी समिति सदस्य रघुनंदन पाटीदार, दशरथ बाड़ोलिया, मंडी सचिव महेश शर्मा, प्रवीण चैहान, सुनील जारवाल आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply